सेवानिवृत्त कोषागार कर्मियों को दी गई विदाई।
बहराइच 30 जून। कोषागार बहराइच में आयोजित विदाई समारोह में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले सहायक कोषाधिकारी बाबू राम, मुख्य रोकड़िया हरि शंकर श्रीवास्तव व लेखाकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण ने कहा कि अनुशासन में रहते हुए बेदाग सेवानिवृत्त होना एक बड़ी उपलब्धि है। सेवानिवृत्त कार्मिकों से हमें यही सीख मिलती है कि हमें पूरे अनुशासन और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए ताकि सेवाकाल के दौरान हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुॅचा सकें। विदाई समारोह के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण, पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र, पूर्व कोषागार कार्मिक वीरेन्द्र मिश्रा, पी एन सिंह, सियाराम मिश्र, जीवन लाल सिंह, पेंशनर एसोसिएशन के सदस्य आर. मशरिकी, सरदार सर्वजीत सिंह एवं एच. पाठक सहित अन्य कोषागार कार्मिकों ने सेवानिवृत्त कार्मिकों पुष्पगुच्छ व उपहार भेंट कर बधाई देते हुए शेष सुखमय जीवन की कामना की।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः