गुण्डा एक्ट के तहत 16 अपराधी हुए जिला बदर
16 व्यक्तियों को 06 माह तक उपस्थिति दर्ज कराने हेतु किया गया पाबन्द।
आदतन अपराधी, जो आए दिन आपराधिक घटनाएं कार्य करते हैं, उनका इतना आतंक होता है, सामान्य व्यक्ति उनके विरुद्ध रिपोर्ट करने से बचते हैं।
ऐसे अपराधी जिनके विरुद्ध, पुलिस थाने में दर्ज मुकदमों की संख्या 10 या उससे अधिक हो जाती है, पुलिस ऐसे आरोपी को निगरानी सुदा अपराधी की सूची में रखते हैं।
डॉ निजामुद्दीन अख्तर
बहराइच 25 नवम्बर। जनपद में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा 16 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है। इसके अलावा 16 व्यक्तियों को अपने सम्बन्धित थानें में प्रत्येक माह आगामी 06 माह तक उपस्थिति दर्ज कराये जाने के आदेश दिये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना रूपईडीहा अन्तर्गत ग्राम हरबंशपुर दा. देवरा नि. गोपाल पुत्र ननकू, थाना रामगांव के ग्राम बभनीचक दा. नेवादा नि. मोहित व अनिल मिश्रा पुत्रगण दुलभ उर्फ राम नरायन, थाना खैरीघाट के ग्राम बसवान वेली दा. बांसगढ़ी नि. छंगा पुत्र कनौजी लोध, थाना रिसिया केे ग्राम डिहवा नि. राहत अली पुत्र मुन्नन, थाना कैसरगंज के ग्राम टाड़ेचतुर नि. दिलीप वर्मा उर्फ राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामयश, थाना कोतवाली देहात के ग्राम शाहपुर जोत यूसुफ हठीला नि. मुन्ना पुत्र लियाकत, थाना बौण्डी के ग्राम डिहवाकलां नि. पंकज पुत्र रामेश्वर, थाना हुज़ूरपुर के ग्राम चकजगतापुर नि. चैतू यादव पुत्र कोयले यादव, चन्दन, अंकित व अनुराग पुत्रगण जगदम्बा प्रसाद, थाना मोतीपुर के ग्राम मटेहीकलां नि. राकेश उर्फ रामकेस व राम उग्रह उर्फ उग्रे तथा थाना पयागपुर के ग्राम गुलहरिया दा. त्रिकोलिया नि. राम प्यारे व रमेश कुमार को 06 माह के जिला बदर किया गया है।
इसी प्रकार थाना नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम रामनगर सेमरा नि. मो. रज़ा उर्फ सिक्खा बाबा पुत्र मुख्तियार, थाना दरगाह शरीफ के ग्राम चैतूपुरवा नि. रितेश कुशवाहा पुत्र मनोज कुशवाहा, थाना रूपईडीहा के ग्राम भटपुरवा दा. निधिनगर संकल्पा नि. सोनू उर्फ समय भान पुत्र सुरेन्द्र सिंह, थाना सुजौली के ग्राम बिहारीपुरवा दा. चहलवा नि. मेवालाल पुत्र प्रभु, थाना विशेश्वरगंज के ग्राम कन्छर नि. राकेश कुमार गौतम पुत्र त्रिवेणी प्रसाद, गंगवल बाज़ार निवासी इरफान पुत्र बड़काऊ उर्फ गुलाम मोहम्मद, थाना मोतीपुर के ग्राम ताड़पुरवा दा. कतर्निया नि. कैलाश पुत्र श्रीराम, थाना कोतवाली नगर के मो. चांदपुरा नि. मो. फहीम पुत्र मो. नईम, थाना रानीपुर के ग्राम ऐलिहा नि. अनिल कुमार उर्फ जुजु यादव पुत्र माधवराम उर्फ माधे, थाना कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम मिश्रापुर दा. गंगापुर नि. उत्तम पुत्र राम स्वरूप, पृथ्वीपुरवा दा. हरखापुर नि. लल्ला पुत्र मोहम्मद हुसैन, थाना कोतवाली देहात के ग्राम बंजारी मोड़ दा. शेखदहीर नि. राशिद पुत्र रसीद, थाना पयागपुर अन्तर्गत बस स्टाप पयागपुर नि. नवीन कुमार उर्फ रोविन्द कुमार पुत्र सेरेन्द्र उर्फ पप्पू यादव, थाना जरवलरोड के ग्राम लोनियनडीहा मो. अग्रवाल जरवल कस्बा नि. निरंजन चौहान पुत्र छोटेलाल व छंग्गा लाल पुत्र मनोहर तथा थाना बौण्डी के ग्राम जगरहनपुरवा दा. राजा रेहुवा नि. पवन कुमार पुत्र अमेरिका को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने से सम्बन्धित थाने में आगामी छः माह तक प्रत्येक माह उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः