नवंबर यातायात माह के रूप में मनाया गया

बहराइच। महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में घटित होने वाली सड़क दुर्घटना तथा उसमें होने वाली मौतों में कमी लाये जाने के दृष्टिगत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में माह नवम्बर 2025 को यातायात माह के रुप में मनाया गया । यातायात माह के दौरान पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकार यातायात के नेतृव्य में पूरे माह सम्पूर्ण जनपद में जनजागरुकता अभियान चलाये गये । विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । स्कूली छात्र – छात्रा / पुलिसकर्मियों के द्वारा यातायात जागरुकता रैली निकालकर आमजनमानस को यातायात नियमों का पालन करने तथा अपने सम्बन्धियों से पालन कराने हेतु जागरुक किया गया । शीत ऋतु में कोहरे / धुंध के दृष्टिगत भारी वाहनों / ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये गये । विभिन्न स्थलों / चौराहों / तिराहों पर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये । इसके अतिरिक्त यातायात नियमों के उल्लंघन पर यातायात पुलिस तथा थाना पुलिस द्वारा प्रभावी अभियान चलाते हुए कुल 33301 चालान किये गये, जिनमें से कुल 336 चालान निस्तारित करते हुए कुल 347200 रु0 धनराशि वसूल की गयी । विवरण विवरण इस प्रकार है।
* बिना हेल्मेट दो पहिया वाहन संचालन में किये गये चालान की संख्या – 25737
* बिना सीटबेल्ट का प्रयोग कर चारपहिया वाहन संचालन में किये गये चालान की संख्या – 632
* तेजगति नियमों के उल्लंघन में किये गये चालान की संख्या – 116
* वाहन चलाते समय मोबाइल फोन प्रयोग में किये गये चालान की संख्या – 99
* दोपहिया वाहन पर तीन सवारी पर किये गये चालान की संख्या – 2703
* ब्लैक फिल्म में किये गये चालान की संख्या – 21
* मादक द्रव्यों के सेवन कर वाहन चलाने में किये गये चालान की संख्या – 10
* गलत पार्किंग में किये गये चालान की संख्या – 2749
यातायात पुलिस ने जन मानस को यह संदेश दिया है की:-
-सदैव यातायात नियमों का पालन करें।
-सुरक्षित चलें, सुरक्षित घर पहुँचें ।।