हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत का राष्ट्रीय सम्मेलन सहकारिता भवन लखनऊ में संपन्न।
(डॉ निजामुद्दीन अख्तर)

लखनऊ ।दलित, पिछड़ों, भुर्जी समाज और समाज में दबे कुचले व्यक्तियों के विकास न्याय और उन्नति के लिए भारतीय जनता पार्टी के बैनर के नीचे “ हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत”, का भव्य सम्मेलन लखनऊ के सहकारिता भवन में दिनांक 14 दिसंबर को संपन्न हुआ।

जिसमें भुर्जी समाज तथा पिछड़े वर्ग के सदस्यों और विभिन्न पदों पर आसीन विभूतियां ने भाग लिया। महान विभूतियों में, कन्हैया जी महाराज, मिस इंडिया सहित ,साधु -संत और बौद्ध धर्म के विभूतियों ने भी सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर, भारतीय जनता पार्टी की सराहना की। योगी ,मोदी , राजनाथ सिंह ,नानक दीन भुर्जीके नारों से पूरा हाल गूंजता रहा।इस सम्मेलन में अल्पसंख्यक, पिछड़े दलित वर्ग के व्यक्तियों ने भारी संख्या में भाग लिया। सबका साथ सबका विकास के वादों के साथ उत्तर प्रदेश के विकास और योजनाओं की चर्चा हुई। नारी शक्ति और प्रदेश में माफियाओं, अपराधियों को समाप्त करने की प्रशंसा की गई। देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत के सदस्यों ने भागीदारी की। स्थानीय विद्यालयों की बच्चियों ने स्वागत गीत और देश वंदना की।
