
नानकदीन भुर्जी।
2024 की अंतिम संध्या 31 दिसंबर पर “हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत “
की शानदार बैठक।
डॉ निजामुद्दीन अख्तर
लखनऊ ।उ०प्र०-31 दिसंबर 2024 को एक बैठक, नानकदीन भुर्जी एडवोकेट हाईकोर्ट, संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष “हिन्दुस्तान पिछड़ा मोर्चा, मारत” पूर्व मंत्री, उ० प्रदेश सरकार, भाजपा संस्थापक -“राष्ट्रीय अध्यक्ष भुर्जी महासभा”, पूर्व सदस्य लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ, राष्ट्रीय संयोजक जन महासभा, प्रदेश मंत्री- “भाजपा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, उ० प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा, प्रभारी सीतापुर (वि०सभा क्षेत्र ) , विधायक निवास नं0-1 दारुलशफा लखनऊ में की गयी ।,
यू०पी० में प्रस्तावित विधानसभा चुनाय 2027 में बी०जे०पी० की हारी हुई सीटों पर 2025 में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मोदी-योगी संदेश रथ यात्रा प्रथम चरण में चलायी जायेगी।
– मोदी-योगी संदेश रथ यात्रा 2025 से 2027 तक लगातार उत्तर प्रदेश के 402 विधानसभा क्षेत्रों में बी० जे०पी० प्रत्याशियों के समर्थन में भारी मतों से चुनाव जीताने का काम किया जायेगा।
– बैठक में भारत के मा० पूर्व प्रधानमंत्री, डा० मनमोहन सिंह को श्रद्धाजलि अर्पित की गयी है।
बैठक में मोदी-योगी संदेश रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए 14 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 6:00 बजे शाम तक यू०पी० प्रेस क्लब हजरतगंज निकट जिलाधिकारी आवास तुलसी सिनेमा हाल लखनऊ ,पर समीक्षा बैठक प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों के साथ बुलायी गयी है।
, बैठक में पूर्व संध्या 2024 पर प्रदेश व देशवासियों को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई गयी । प्रदेश व देश में खुशहाली की कामना की गयी है।
इस बैठक में पिछड़े दलित और वंचित समाज से जोड़ने की अपील की गई। भाजपा इनको अपने साथ जोड़कर उन के विकास के लिए विशेष कार्य कर रही है।