डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
डा निजामुद्दीन अख्तर
बहराइच 01 सितम्बर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि असफल नसबन्दी के प्रकरणों का मुख्य चिकित्साधिकारी स्वयं जाच करें। चिन्हित किये गये उदासीन कार्मिकों के विरूद्ध समस्त चरणबद्ध औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त ही प्रकरण को शासी निकाय की बैठक में प्रस्तुत किया जाय।
क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान क्षय रोगियों को प्रदान किये जाने पोत्साहन धनराशि की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। अन्धता निवारण कार्यक्रम में लक्ष्य से कम आपरेशन व चश्मा वितरण होने पर डीएम ने निर्देश दिया कि सीएमओ व बीएसए समन्वय कर आरबीएसके टीम के परीक्षण में चिन्हित किये गये शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षक दिवस के अवसर पर चश्मा वितरण सुनिश्चित करायें।
स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को भोजन प्रदान किये जाने की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने सबसे खराब 05 स्वास्थ्य केन्द्रों के ब्लाक एकाउण्ट मैनेजर का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने क्षेत्र के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरों पर उपलब्ध कराई जाने वाली दवाओं की उपयोगिता की जांच करें। टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया गया कि वीएचएसएनडी दिवसों पर सम्बन्धित कार्मिकों की उपस्थिति का वीडियों कालिंग के माध्यम से सत्यापन कराया जाय। डीएम द्वारा एसएमओ को निर्देश दिया गया कि आगामी बैठक में टीकाकरण की उपलब्धि का तुलनात्मक चार्ट प्रस्तुत करें।
डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में लैब से सम्बन्धित सभी उपकरणों व मशीनों को क्रियाशील रखा जाय ताकि मरीजों की जांच में किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों के औषधीय स्टोर में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाओं की उलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाय ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को दवा प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा कर आमजन को मानक के अनुसार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डॉ संजय शर्मा, सीएमएस डॉ एम.एम. पाण्डेय, डीपीएम सरजू खां, डीपीओ राज कपूर, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह सहित विभिन्न कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः