राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम के हाथों सम्मानित हुए बीएलओ व सुपरवाईज़र
02 बी.एल.ओ. को मिला बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रैक्टिस अवार्ड-2024
बहराइच 25 जनवरी। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रैक्टिस अवार्ड-2024 अन्तर्गत बेस्ट बी.एल.ओ. अवार्ड हेतु जिले से चयनित 02 बूथ लेबिल अधिकारियों को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रशस्ति-पत्र व मोमेन्टों भेंट कर सम्मानित किया। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा के मतदेय स्थल 84-प्रा.वि. लौकहिया के बीएलओ सहा.अ. अवध किशोर व 133-कम्पोजिट विद्यालय मनगौढ़िया खास के बीएलओ सहा.अ. कय्यूम अंसारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए बेस्ट बी.एल.ओ. अवार्ड हेतु चयनित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में संचालित पुनरीक्षण अभियान में 18-19 वर्ष आयु वर्ग में सर्वाधिक मतदाताओं का नामांकन, सर्वाधिक महिलाओं का नामांकन, जेण्डर रेशियों व ई.पी. रेशियों में सर्वाधिक सुधार तथा सर्वाधिक दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284 के 05 सुपरवाईज़र व 10 बीएलओ तथा 286 बहराइच के 05 सुपरवाईज़र व 13 बी.एल.ओ. को भी प्रशस्ति-पत्र व मोमेन्टों भेंट कर सम्मानित किया किया।
सम्मान समारोह में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के सर्वाधिक नाम शामिल करने हेतु मटेरा क्षेत्र के सुपरवाईज़र ग्राम पंचायत अधि. महेश कुमार मिश्र, बीएलओ शि.मि. सिराज अहमद व शि.अनु. सदानन्द यादव तथा बहराइच क्षेत्र की सुपरवाईज़र श्रीमती पल्लवी, बीएलओ आ.बा.कार्य. श्रीमती तारा देवी, सबा कौसर व शकीला, सर्वाधिक महिलाओं का नाम सम्मिलित करने हेतु मटेरा क्षेत्र के सुपरवाईज़र सहा.अ. श्रीनिवास, बीएलओ आ.बा.कार्य. सुषमा पासवान व शि.मि. इन्द्रपरी तथा बहराइच क्षेत्र के सुपरवाईज़र नीरज त्रिपाठी, बीएलओ लिपिक अरविन्द कुमार, आ.बा.कार्य. श्रीमती शमा परवीन व शमा खानम को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार जेण्डर रेशियों में सुधार के लिए मटेरा क्षेत्र के सुपरवाईज़र ग्रा.वि.अधि. इन्द्रसेन, बीएलओ सहा.अ. आनन्द शंकर चौबे व ग्रा.रो.से. पेशकार मौर्या तथा बहराइच क्षेत्र के सुपरवाईज़र अतुल कुमार त्रिपाठी, बीएलओ आ.बा.कार्य. ममता मिश्रा व अनुराधा गौड़ तथा शि.मि. राम शरण मौर्य, ई.पी. रेशियो सुधार के लिए मटेरा क्षेत्र की सुपरवाईज़र लेखपाल श्रीमती दीपिका पाण्डेय, बीएलओ सहा.अ. मुनेश व कृष्ण गोपाल, बहराइच क्षेत्र के सुपरवाईज़र लेखपाल सौरभ त्रिपाठी, बीएलओ सहा.अ. शिव सागर व श्याम बहादुर तथा ग्रा.रो.से. महेन्द्र प्रताप जायसवाल तथा सर्वाधिक दिव्यांग मतदाताओं को शामिल करने के लिए मटेरा क्षेत्र के सुपरवाईज़र लेखपाल अवनीश त्रिपाठी, बीएलओ शि.मि. शिवनाथ वर्मा व सहा.अ. दीपेश कुमार तिवारी तथा बहराइच क्षेत्र के सुपरवाईज़र आशुतोष प्रताप सिंह व बीएलओ पम्प आपरेटर ध्रुवराज सिंह को सम्मानित किया गया।
डीएम ने कहा कि सुपर वाइजर्स एव ंबीएलओ के सहयोग के बगैर त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार किया जाना संभव नही है। डीएम ने पुनरीक्षण अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपर वाइजर्स व बीएलओ को बधाई देते हुए कहा कि इन्ही लोगों के प्रयास से विगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में कमी नहीं आयी।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः