- लखनऊ: सर्राफा बाजार में महिला चोर के हौसले बुलंद, कैमरे में कैद हुई अंगूठी चोरी की वारदात… देखें Video
- व्यापारी ने युवती को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंपा।
- व्यापारियों ने थाने पर इकट्ठा होकर कार्रवाई की मांग की।
- बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल।
लखनऊ। लखनऊ में सर्राफा बाजार की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि महिलाओं द्वारा चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र के प्रियांशी ज्वेलर्स का है, जहां एक महिला ने अंगूठी चोरी करने की कोशिश की। दुकानदार की सतर्कता और सीसीटीवी कैमरे की मदद से यह वारदात पकड़ी गई। घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है, और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।