सांवरिया रिसार्ट में आयोजित हुआ किसान मेला कृषि प्रदर्शनी

सांवरिया रिसार्ट में आयोजित हुआ किसान मेला कृषि प्रदर्शनी

Oplus_0
जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों को कलस्टर में खेती कर आय अर्जित करने के दिये सुझाव: सांसद
बहराइच 16 जुलाई। कृषि विभाग बहराइच के तत्वावधान में सांवरिया रिसार्ट लखनऊ रोड बहराइच में आयोजित 01 दिवसीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी एवं जनपदीय मिलेट्स मेला का सांसद बहराइच डा. आनन्द कुमार गोड़ ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् मेले में लगाये गये कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम तथा निजी कम्पनियों तथा किसानों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद को अच्छी मार्केटिंग से जोड़कर आय वृद्धि को बढ़ाया सकता है। उन्होंने एफपीओ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि जनपद में गठित कराये गये एफपीओ द्वारा बड़े पैमाने पर कलस्टर लेबल पर फार्मिंग को ही अपनाकर अच्छी आय वृद्धि की जा सकती है। एफपीओ प्रत्येक नई तकनीकी से जुड़े तथा कलस्टर में खेती करेंगे तो बड़ी-बड़ी कम्पनियां स्वयं उनके दरवाजे पर आकर अच्छा मूल्य देकर उनकी आय में वृद्धि सम्भावित है वरना एफपीओ गठन का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।
Oplus_0
सांसद बहराइच ने उपस्थित किसानों से देशी बीजों का उपयोग अधिक से अधिक करने तथा हाईब्रिड बीजों का उपयोग नगण्य करने की अपेक्षा की। सांसद बहराइच ने बताया कि जनपद में देशी बीज बैंक का होना आवश्यक है जिससे देशी बीज उत्पादन करने वाले किसानों को निःशुल्क देशी बीज प्राप्त हो। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित किसानों को प्रदान कर लाभ प्राप्त करने का आहवान किया। उन्होनें उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तीव्रता से प्रदान करें।
सांसद बहराइच डॉ आनन्द कुमार गोड़ ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री रणविजय सिंह एवं श्री चन्द्रभान सिंह संचित एवं मुख्य विकास अधिकारी बहराइच द्वारा डीडी एग्री टी.पी. शाही के साथ 05 कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ जिसमें किसान नेचूरल,उद्यमी महिला फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा दाल, जिंग 45 आटा, बेसन, मूंगफली, सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा मशरूम प्राकृतिक आर्गेनिक विकास प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा शहद, तेजवापुर फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा सरसों का तेल, जैविक आटा, मशाले का आदि का लांच किया गया।
सीडीओ रम्या आर ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृषकों को प्राकृतिक खेती से जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा यह अपेक्षा की कि नदियों के किनारे बसने वाले सभी किसान प्राकृतिक खेती करें क्योकि नेचुरल फार्मिंग भूमि व जल को स्वस्थ्य बनाये रखती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसान अधिक उपज प्राप्त करने के चक्कर में गुणवत्ताहीन खाद्यान्न उत्पादन करता है जो मानव एवं पर्यावरण के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि हाईब्रिड फसले तो अधिक उत्पादन देती है परन्तु उनमें उचित न्यूट्रिऐन्ट नहीं पाया जाता है। कृषकों द्वारा दलहनी फसलों को छुट्टा जानवरों से बचाव के लिए शासन स्तर पर घेरवाड़ की योजना लागू करने पर चर्चा की जा रही है उम्मीद है कि शीघ्र ही जनपद के ऐसे किसानों को लाभ मिलेगा जिनकी दलहनी फसले छुट्टा जानवर से नहीं बच पाती है। उन्होंने कटान/बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बैम्बो(बांस) का पौधरोपण कराने का वन विभाग को निर्देशित किया। जनपद में मिहींपुरवा विकास खण्ड में सब्जियों के साथ हल्दी की खेती की जा रही है उन्होंने अपेक्षा की कि शहरों के आस-पास निवास करने वाले किसान भाई भी सब्जी एवं हल्दी की खेती कर अधिक आय अर्जित करें।
डीडी एग्री टी.पी. शाही ने कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करायी। उन्होनें कहा कि जनपद के 05 लाख 81 हजार से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। खेती में महिला कृषकों का प्रतिशत 50-50 रहता है। इस किसान मेले में महिला कृषकों की उपस्थिति प्रशंस्नीय है। उन्होंने किसानों को स्वास्थ्य बनाये रखने हेतु श्री अन्न (मिलेट्स)-ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा आदि की खेती करने पर भी जोर दिया तथा बताया कि शहरों में अब पैसे वाले लोग ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा से बने उत्पाद को अत्यधिक पसन्द कर रहे है।
उन्होंने किसानों से अपेक्षा की कि वे अपनी खेती स्वयं करें तथा अपने आस-पास के किसानों को भी यही राय दे। उन्होंने कहा कि 01 रूपये का सागौन का पौधा मिलता है जो 20 वर्ष में 50 हजार रू. का हो जाता है। वृक्ष वातावरण के लिए जरूरी है। जब किसान रहेंगे तभी जय रहेंगे तथा जवान रहेंगे। कम या अधिक खेत मायने नहीं रखता है। तकनीकी खेती करें तथा सागौन, साखू के वृक्ष लगाये जो उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा। डीडी एग्री कल्चर टी.पी. शाही ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं जैसे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोलरपम्प योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना तथा प्रमाणित एवं संकर बीज वितरण की योजना के साथ मिलेट्स की योजना संचालित की जा रही है। जनपद के कृषक उत्पादक संगठनो तथा प्रगतिशील किसानों के माध्यम से ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा (श्री अन्न) का बीज मिनीकिट किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे जनपद में मोटे अनाजों का अच्छादन बढ़ रहा है।
सांसद बहराइच डॉ आनन्द कुमार गोड़ ने कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अतिथियों तथा अधिकारियों के साथ कृषि एवं एलाइड क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रही प्रगतिशील महिलाओं, औद्यानिक समितियों को फार्ममशीनरी बैंक तथा कम्बाईन हार्वेस्टर यंत्रो के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा स्वीकृति पत्र प्रदान किया तथा 80 किसानों को कोदो, सांवा, उर्द आदि बीज मिनीकिट का वितरण भी किया। तत्पश्चात् सांसद ने सीडीओ के साथ विभिन्न कृषि यंत्रों में रीपर कम्बाईन्डर, कम्बाईन हार्वेस्टर तथा औद्यानिक समितियों को अनुदान पर उपलब्ध कराये गये फार्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत ट्रैक्टर कृषि यंत्र को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
किसान मेला/किसान गोष्ठी में सीवीओ राजेश कुमार उपाध्याय, प्रभारी अधिकारी के.बी.के. के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव द्वारा भी किसानों को कृषि निवेश उपलब्धता तथा वर्तमान खरीफ फसल उत्पादन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डा. सौरभ वर्मा, एसडीओ कृषि उदयशंकर सिंह, सुधीर कुमार मिश्रा, शिशिर कुमार वर्मा, कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, एई टूबेल नेम सिंह, पुरूषोत्तम सिंह जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह सह संयोजनक, धनन्जय जायसवाल, डीएचआईओ बृजेश सिंह, संजय कुमार तिवारी, एआर कोआपरेटिव, डीडीएम नाबार्ड कैलाश चन्द्र जोशी, डीएचओ दिनेश चन्द्र, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, लघु सिंचाई के सहा.अभि. मंशाराम सहित कृषि एवं एलायड विभागों के अधिकारी कर्मचारी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरूण राजभर, डॉ. नन्दन सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. पी.के. सिंह, श्रीमती प्रिया सिंह, जितेन्द्र कुमार शुक्ल, कुलदीप वर्मा, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, लालता प्रसाद गुप्ता, शिवशंकर सिंह, श्रीमती किरन वैश्य, पार्वती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला प्रगतिशील कृषक तथा अन्य कृषक मौजूद रहे।
  • Related Posts

    राष्ट्रीय लोक अदालत में 146489 वादों का हुआ निस्तारण

    राष्ट्रीय लोक अदालत में 146489 वादों का हुआ निस्तारण बहराइच 14 दिसम्बर। मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं…

    अगर आपका खाता किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में है, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है.

    भारत सरकार ग्रामीण बैंकों को मज़बूत करने के लिए कई कदम उठा रही है:      ‌     प्रस्तुति – डॉक्टरनजामुद्दीन अख्तर सरकार ने ग्रामीण सहकारी बैंकों को मज़बूत करने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    राष्ट्रीय लोक अदालत में 146489 वादों का हुआ निस्तारण

    राष्ट्रीय लोक अदालत में 146489 वादों का हुआ निस्तारण

    अगर आपका खाता किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में है, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है.

    अगर आपका  खाता किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में है, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है.

    गुण्डा एक्ट के तहत 16 अपराधी हुए जिला

    निर्धन बेटियों को लगेगी मेंहदी, उठेगी डोली, बजेगी शहनाई।

    निर्धन बेटियों को लगेगी मेंहदी, उठेगी डोली, बजेगी शहनाई।

    अधि.अभि. जल निगम व सम्बन्धित अधि.अभि. विद्युत तथा ग्राम सचिवों का डीएम ने रोका वेतन

    अधि.अभि. जल निगम व सम्बन्धित अधि.अभि. विद्युत तथा ग्राम सचिवों का डीएम ने रोका वेतन

    सन्दर्भाे का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक करें निस्तारण: डीएम

    सन्दर्भाे का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक करें निस्तारण: डीएम