
“हिंदुस्तान पिछड़ामर्चा भारत” का होने वाला सम्मेलन स्थगित।
डॉ- निजामुद्दीन अख्तर
लखनऊ,( उत्तर प्रदेश)।एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा “हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत” का होने वाला सम्मेलन, स्थान विधायक निवास- 1- (बड़ा हाल) ए, ब्लॉक दारूशफा लखनऊ, दिनांक 29 अप्रैल 2024 प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक “राजनीतिक अधिकार महासम्मेलन” मोदी – योगी संदेश रथ यात्रा समीक्षा, बैठक,तत्काल प्रभाव से माननीय डॉ मनमोहन सिंह जी पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार के निधन के कारण स्थगित की जाती है । इस आशय की जानकारी देते हुए नानकदीन भुर्जी एडवोकेट हाई कोर्ट ,संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार (बीजेपी) ,ने सूचना दी है कि यह कार्यक्रम अग्रिम तिथि ,14 अप्रैल 2025 को स्थान यूपी, प्रेस क्लब लखनऊ में दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे सायं तक करने का निर्णय लिया गया है।