5 जुलाई 2024 को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व वह कृतित्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ

डॉ निजामुद्दीन अख्तर

 बहराइच ( उत्तर प्रदेश)  5 जुलाई 2024 को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व वह कृतित्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन जिला उपाध्यक्ष भाजपा रणवीर सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया ।पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर व अंग वस्त्र से स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संचित सिंह ने कहा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया था डॉक्टर मुखर्जी सच्चे अर्थो में मानवता के उपासक और सिद्धांत वादी थे। नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के द्वारा आपातकाल लगाया गया था सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि आप संसदीय कार्य में भाग नहीं ले सकती हैं परंतु न्यायालय के बात को न मानकर आपातकाल लगाया कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में 80 बार संविधान में संशोधन किया ।आज कांग्रेस के युवराज देश में संविधान की दुहाई देते हुए कहते हैं भाजपा अगर आएगी तो संविधान ही बदल देगी। विधान परिषद सदस्य डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा डॉक्टर मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे की सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं इसलिए धर्म के आधार पर वह विभाजन के कट्टर विरोधी थे क्योंकि हम सब एक रक्त के हैं एक ही भाषा एक ही संस्कृति और एक ही हमारी विरासत है। मुख्य अतिथि ने बताया कि डॉक्टर साहब मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में बंगाली परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम आशुतोष मुखर्जी था जो की हाई कोर्ट में जज थे ।उन्होने प्रारंभिक शिक्षा भवानीपुर में मित्रा संस्थान से शुरुआत की और 1921 में प्रथम स्थान हासिल किया था अंग्रेजी में ग्रेजुएट करके उन्होंने 1924 में कोलकाता हाई कोर्ट में एडवोकेट के रूप में इनरोल किया। 1934 में कोलकाता यूनिवर्सिटी में सबसे कम उम्र में वाइस चांसलर की ख्याति प्राप्त किया था। वह शसक्ति व्यक्तित्व के धनी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजनीतिक थे वह भारतीय जनता के संस्थापक के साथ-साथ आजाद भारत के पहले इंडस्ट्री और सप्लाई मिनिस्टर थे। मुखर्जी ने 1946 में बंगाल विभाजन की की मांग की ताकि मुस्लिम बाहुल्य पूर्वी पाकिस्तान में इसके हिंदू बहुल क्षेत्रों को शामिल होने से रोका जाए। तत्कालीन प्रधानमंत्री से विचार के टकराव के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़कर जनता पार्टी की स्थापना की यह पार्टीआज वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के रूप में हम सभी के सामने है। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 को समाप्त करने की जोरदार वकालत की थी 1952 में जम्मू कश्मीर की रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा। 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकले थे जहां पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। 23जून 1953 को उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई ।उन्होंने ही कश्मीर को लेकर एक नारा दिया था ।नहीं चलेगा एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान । अंत में मुख्य अतिथि ने कहा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार आज भी प्रासंगिक है मुखर्जी ने बहुत ही कठिन निर्णय देश के हित में लेकर एकता अखंडता को अक्षुण रखा है। उन्होंने कहा देश के प्रत्येक नागरिक को अच्छी शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है जिससे देश व समाज का विकास हो उन्होंने कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की कार्यकर्ताओं की बातों को जनप्रतिनिधियों को सुनना चाहिए व उनके द्वारा बताए गए कार्य पर विचार करना चाहिए कार्यकर्ता ही हमारी नीव है इन्ही के द्वारा आज हम इन पद पर आसीन हैं ।आज इन्ही के द्वारा इस पद को प्राप्त करके प्रदेश की जनता की सेवा में लगे हुए हैं। इस अवसर पर विधानसभा नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा विधान परिषद सदस्य डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह नन्हे लाल लोधी जिला मंत्री हेमा निगम डिंपल जैन सुनील श्रीवास्तव अमित शर्मा नगर मंडल अध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी देवेंद्र कुमार मिश्र अरुदेन्द्र सिंह अंकित सोनी श्रीवास्तव अभिषेक गुप्ता श्रीवास्तव सौरभ मिश्रा वंदना मिश्रा कार्यक्रम का मंच संचालन जिला महामंत्री नन्हेलाल लोधी ने किया। कार्यक्रम का समापन निशंक त्रिपाठी विधानसभा प्रयागपुर विधायक प्रतिनिधि ने किया।। देवेंन्द्र कुमार मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी बहराइच

  • Related Posts

    राष्ट्रीय लोक अदालत में 146489 वादों का हुआ निस्तारण

    राष्ट्रीय लोक अदालत में 146489 वादों का हुआ निस्तारण बहराइच 14 दिसम्बर। मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं…

    अगर आपका खाता किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में है, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है.

    भारत सरकार ग्रामीण बैंकों को मज़बूत करने के लिए कई कदम उठा रही है:      ‌     प्रस्तुति – डॉक्टरनजामुद्दीन अख्तर सरकार ने ग्रामीण सहकारी बैंकों को मज़बूत करने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    राष्ट्रीय लोक अदालत में 146489 वादों का हुआ निस्तारण

    राष्ट्रीय लोक अदालत में 146489 वादों का हुआ निस्तारण

    अगर आपका खाता किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में है, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है.

    अगर आपका  खाता किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में है, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है.

    गुण्डा एक्ट के तहत 16 अपराधी हुए जिला

    निर्धन बेटियों को लगेगी मेंहदी, उठेगी डोली, बजेगी शहनाई।

    निर्धन बेटियों को लगेगी मेंहदी, उठेगी डोली, बजेगी शहनाई।

    अधि.अभि. जल निगम व सम्बन्धित अधि.अभि. विद्युत तथा ग्राम सचिवों का डीएम ने रोका वेतन

    अधि.अभि. जल निगम व सम्बन्धित अधि.अभि. विद्युत तथा ग्राम सचिवों का डीएम ने रोका वेतन

    सन्दर्भाे का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक करें निस्तारण: डीएम

    सन्दर्भाे का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक करें निस्तारण: डीएम